January 13, 2025

नारी शक्ति एक अथाह शक्ति है : विपुल गोयल

फरीदाबाद 8 मार्च : आज सेक्टर- 16, हुडा मार्किट गोल्ड जिम में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया, जिसमें विधायक विपुल गोयल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की । गोल्ड जिम में पहुंचने पर वहां उपस्थित सभी लोगों ने विधायक विपुल गोयल का गुलदस्ता भेंटकर स्वागत किया।

8a6242e6-43e2-4d40-9efb-f8bfe228415b

अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर गोल्ड जिम सेक्टर – 16 में महिलाओं की फिटनेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया , जिसमें तकरीबन 30 महिलाओं ने हिस्सा लिया । प्रतियोगिता में महिलाओं को रनिंग , स्टेप्स रनिंग , स्किपिंग आदि टास्क दिए गए जिसमें सोनम अग्रवाल ने ( प्रथम स्थान ) , कोमल मेहता ने ( दूसरा स्थान) और कोमल कपून ने (तीसरा स्थान ) प्राप्त किया जिन्हे विधाक विपुल गोयल ने पुरूस्कार देकर सम्मानित किया । इस दौरान विधायक विपुल गोयल ने महिलाओं को पुष्प देकर उनका अभिनंदन किया और महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि महिला घर की देवी है, महिला घर की रोशनी है। घर का संचालन भी महिला ही करती है। महिला समाज की रीढ़ और दर्पण है। उन्होंने कहा कि महिला धरती और शक्ति है। महिला को समाज द्वारा सम्मान दिया जाना चाहिए। नारी शक्ति एक अथाह शक्ति है। हर कामयाब व्यक्ति के पीछे एक नारी का हाथ होता है। इस मौके पर कुलवीर सिंह, अविनाश, मधु , तुषार , पंकज और नरेश मलिक मौजूद थे ।