January 21, 2025

हत्या के मामले में पैरोल पर आई महिला हुई फरार

Palwal/Alive News: हत्या के मामले में 25 वर्ष कैद की सजा काट रही अपराधी महिला जेल से पैरोल मिलने के बाद फरार हो गई। गदपुरी थाना पुलिस ने फरीदाबाद जेल अधीक्षक की शिकायत पर आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। थाना प्रभारी जंगशेर के अनुसार जिला कारागार फरीदाबाद के जेल अधीक्षक ने शिकायत दर्ज कराई है कि गांव जनोली निवासी आरोपी महिला दयाबती पत्नी रघुबीर गत 29 अप्रैल वर्ष 2014 को दर्ज हत्या के मामले में वर्ष 25 वर्ष की सजा जेल में व्यतीत कर रही थी।

जिलाधीश पलवल के आदेश पर आरोपी महिला दयाबती को गत 24 अप्रैल 2020 को पैरोल पर 6 सप्ताह के लिए रिहा किया गया था। माननीय हाई पावरड केमटी के आदेशानुसार आरोपी महिला की पैरोल अवधि बार-बार बढ़ाई गई। आरोपी महिला दयावती की पैरोल अवधि समाप्त होने के बाद 24 अप्रैल वर्ष 2021 को वापस जेल में आना था जो कि नहीं आई और फरार हो गई। पुलिस ने शिकायत के आधार पर आरोपी महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।