December 27, 2024

नैशनल हाईवे पर सड़क दुर्घटना में हुई महिला की मौत

Palwal/Alive News : अस्पताल में उपचाराधीन अपने पति की देख रेख कर रही महिला जब पति के लिए खाना लेने के लिए अस्पताल से निकली तो नैशनल हाईवे पर अज्ञात वाहन की टक्कर से मौत हो गई। पुलिस ने बीमार पति की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार जिला मथुरा (यूपी) के वरहाना गांव निवासी चतुरी ने पुलिस को बताया कि वह बीमार होने के कारण पलवल के एवल अस्पताल में दाखिल है। पीडि़त का कहना है कि उसकी पत्नी रामबती उसके साथ अस्पताल में देखरेख करने के लिए ठहरी हुई थी और जब उसकी पत्नी बामनीखेड़ा गांव स्थित अपनी बहन श्यामबती के घर खाना लेने जा रही थी तभी नेशनल हाईवे पर किसी अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी। दुर्घटना में लगी चोटों के कारण रामबती की मौत हो गई।