June 30, 2024

नशे की तस्करी करने वाली आरोपी महिला गिरफ्तार

Faridabad/Alive News : नशा मुक्त भारत पखवाडा अभियान के अन्तर्गत नशे की तस्करी करने वाली महिला आरोपी क्राइम ब्रांच बदरपुर बॉर्डर की टीम ने गिरफ्तार किया है। बता दें कि आरोपी महिला के कब्जे से 500 ग्राम गांजा बरामद किया गया है

मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस प्रवक्ता ने बताया की गिरफ्तार कि गई महिला नवीना वासी हंसी कॉलोनी सरुरपुर की रहने वाली है। आरोपी महिला को अपराध शाखा टीम ने अपने गुप्त सूत्रों से प्राप्त सूचना से नंगला कुरैशीपुर के पास से काबू किया है। आरोपी महिला से 500 ग्राम गांजा बरामद हुआ है।

आरोपी महिला के खिलाफ थाना मुजेसर में नशा तस्करी की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार किया गया है। आरोपी महिला से पूछताछ में सामने आया कि आरोपी महिला को गांजा सोनू नाम का लडका घर पर ही 4000 रुपए में देकर गया था जिसका वह सिर्फ नाम जानती है। आरोपी महिला पर पूर्व में भी नशा तस्करी का मुकदमा दर्ज है। आरोपी महिला को पूछताछ के बाद अदालत में पेश कर नियमानुसार कार्रवाई की गई।