December 26, 2024

नारी उत्थान के बिना देश का विकास नहीं हो सकता: मोनिका मंगला

Alive News/ Palwal,21 March: अग्रवाल वैश्य समाज महिला इकाई की विधानसभा अध्यक्षा रीना अग्रवाल के कार्यालय का उद्घाटन मुख्यमंत्री के राजनीतिक सचिव दीपक मंगला की धर्मपत्नी मोनिका मंगला द्वारा किया गया। मुख्यातिथि मोनिका मंगला ने कहा कि वैश्य समाज की महिलाओं को सक्षम आत्मनिर्भर बनने के लिए गृहस्थ जीवन के साथ-साथ राजनीति, खेल एवं समाजसेवा जैसे क्षेत्रों में बढ़चढ़ कर भागीदारी करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि नारी वह सेतू है, जो समाज के विकास का रास्ता आसान करती है। मंगला ने कहा कि नारी उत्थान के बिना देश का विकास नहीं हो सकता इसलिए नारी अगर राजनीतिक रूप से आगे बढ़ेगी तो निश्चित तौर पर समाज आगे बढ़ेगा। अग्रवाल वैश्य समाज की महिला विधानसभा अध्यक्षा रीना अग्रवाल ने कहा कि अग्रवाल वैश्य समाज का लक्ष्य महिलाओं में जागृति लाना है और समाज को एक ताकत बनाने के लिए अग्रवाल वैश्य समाज की महिला इकाई को आगे आना होगा तभी हमारा मकसद कामयाब होगा।

इस अवसर पर मनीशा गोयल, हेमा सिंगला, अल्पना मित्तल, कविता गोयल, कमलेश गर्ग, सुमन गुप्ता, योगेश अग्रवाल, युवा लोकसभा अध्यक्ष निकुंज गर्ग, हरिश मित्तल, जेपी गोयल, सुधीर गर्ग, अरूण गर्ग, आदित्य सिंगला, उदयभान सिंगला, सौरभ अग्रवाल, औमप्रकाश गुप्ता, संजीव मंगला, नीलम सिंगला, यशपाल गोयल, निधि गर्ग, सुनीता अग्रवाल, राधा अग्रवाल, नंदिनी गुप्ता, ललित बंसल, अजय मित्तल, केदारनाथ अग्रवाल, संजय जिंदल, सुधीर गर्ग, राकेश गर्ग तिंगाव, लक्की सिंगला, जितेन्द्र मंगला सहित वैश्य समाज की अनेक महिलाएं एवं गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।