January 22, 2025

एसडीएम और निगम के अतिरिक्त आयुक्त की मदद से जिले से दूर होगी जलजमाव की समस्या

Faridabad/Alive News: मानसून सीजन में जिला में जलभराव की स्थिति से निपटने व उसके समाधान के लिए जिला प्रशासन के उच्च अधिकारियों को नोडल अधिकारी के तौर पर नियुक्त किया गया है। इसमें एसडीएम और नगर निगम के संयुक्त आयुक्त शामिल हैं।

दरअसल, जिले में जलजमाव की स्थिति से निपटने के लिए नोडल अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। तीन फ्लड प्रोटेक्शन जोन भी बनाए गए हैं। इनमें नोडल अधिकारी के रूप में एसडीएम बड़खल पंकज सेतिया, निगम संयुक्त आयुक्त गौरव अंतिल, एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल, निगम के संयुक्त आयुक्त डॉ. नरेश कुमार और एसडीएम बल्लभगढ़ त्रिलोक चंद व नगर निगम के अतिरिक्त आयुक्त इंदरजीत कुलड़िया को नियुक्त किया गया है।

वाहनों के आसान आवा-गमन व ट्रैफिक जाम की स्थिति के समाधान के लिए फरीदाबाद पुलिस सहित सम्बंधित सभी विभागों की सहायता भी ली जाएगी। इनमें पुलिस विभाग, एमसीएफ, एचएसवीपी, पीडब्ल्यूडी, इरीगेशन, एफएमडीए, एनएचएआई विभाग के अधिकारी और कर्मचारी जलभराव के समाधान के लिए रहेंगे तैनात व एसीपी, एसडीएम स्तर के अधिकारी भी करेंगे निगरानी।