December 24, 2024

लीगल लिटरेसी प्रतियोगिताओं की विजेताओं को मिला पुरस्कार

Faridabad/Alive News : राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय एन एच तीन फरीदाबाद की जूनियर रेडक्रॉस और सैंट जॉन एंबुलेंस ब्रिगेड ने प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा की अध्यक्षता में लीगल लिटरेसी प्रतियोगिताओं की विजेता छात्राओं को शिक्षा विभाग द्वारा भेजे गए नकद पुरस्कार की राशि को वितरित किया।

प्राचार्य ने कहा कि कोरोना लॉक डाउन के कारण विजेता छात्राओं को राशि बांटने का कार्य छात्राओं के विद्यालय में आने पर आज किया गया। छात्राओं ने डिबेट, पावर प्लांट प्रेजेंटेशन, डॉक्यूमेंट्री फिल्म, क्विज, पोस्टर मेकिंग, स्किट और निबंध लेखन प्रतियोगिताओं में बेहतरीन प्रदर्शन कर पुरस्कार जीता। उल्लेखनीय है कि विद्यालय की छात्राओं ने ब्लॉक, जिला, मंडल तथा राज्य स्तर पर हुई कानूनी शिक्षा प्रकोष्ठ प्रतियोगिताओं में प्रशंसनीय प्रदर्शन कर लगभग चौरासी हजार रुपए के राशि अलग अलग चैक के माध्यम से प्राप्त की थी, जिन्हें आज प्राध्यापिका आशा वर्मा के सहयोग से विजेता छात्राओं में वितरित किया गया।

जूनियर रेडक्रॉस और ब्रिगेड प्रभारी प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा ने इस अवसर पर छात्राओं को कहा कि वर्ष 2021-22 में होने वाली लीगल लिटरेसी प्रतियोगिताओं की तैयारी अभी से ही प्रारंभ कर दे ताकि उस में प्रतिभागिता कर और भी अच्छी उपलब्धि प्राप्त कर सकें। कॉर्डिनेटर गणित प्राध्यापिका डॉक्टर जसनीत कौर और गणित प्राध्यापिका आशा एवम प्राचार्य रविंद्र कुमार मनचन्दा ने सभी छात्राओं का अभिनंदन करते हुए कहा कि इन प्रतियोगिताओं में प्रतिस्पर्धा करने से बुद्धि और कौशल के स्वस्थ रूप से परीक्षण होने और आगे बढ़ने एवम पहले से अच्छा करने की प्रेरणा प्राप्त होती है तथा अपने आप से प्रतिस्पर्धा कर के श्रेष्ठतम प्रयास करने का नैतिक बल प्राप्त होता है।

उन्होंने कहा कि सफलता प्राप्त करने के लिए हमें निरंतर कठोरतम परिश्रम करने की आवश्यकता होती है तभी हम अपने लक्ष्य को प्राप्त कर पाते हैं। सभी विजेता बालिकाओं को बेटी बचाओ मंच की ओर से भी पुरस्कृत किया गया।