April 22, 2025

मैराथन में FMS स्कूल के विनर छात्रों को किया पुरस्कृत

Faridabad/Alive News : सैक्टर-31 स्थित फरीदाबाद मॉडल स्कूल के छात्रों ने फरीदाबाद पुलिस द्वारा आयोजित फरीदाबाद स्वर्ण जयंती मैराथन में भाग लिया। यह मैराथन दशहरा ग्राउंड आईपी कालोनी से शुरू होकर पुलिस लाइन, बाईपास सडक़ से होते हुए दशहरा ग्राउंड तक थी।

06 Feb Photo-6

इस मैराथन में फरीदाबाद के विभिन्न स्कूलों ने भाग लिया। एफएमएस की छात्रा पूजा नेगी ने चैथा स्थान व मानसी मान ने छठा स्थान और रितिका ने सातवां स्थान अर्जित किया।

06 Feb Photo-6A

विजेताओ को एमसीएफ सलाहाकार देवेंद्र चौधरी और अजय बैसला द्वारा सम्मानित किया गया। फरीदाबाद मॉडल स्कूल के निदेशक उमंग मलिक और प्रधानाचार्या शशीबाला ने विजेताओं का बधाई दी।