January 23, 2025

…. तो क्या अब एयर इंडिया में नहीं मिलेगा नॉन-वेज फ़ूड

New Delhi/Alive News : एयर इंडिया द्वारा खर्च में कटौती की कोशिशों के तहत पिछले ही हफ्ते एक फैसला लागू किया गया है जिसे लेकर पिछले कुछ समय से अटकलें लग रही थीं. एयर इंडिया ने अपनी इकॉनमी क्लास में नॉन-वेज भोजन बंद कर दिया है. कंपनी की ओर से इस फैसले को खर्च बचाने की कवायद के तौर पर पेश किया गया है. कंपनी ने यह फैसला घरेलू उड़ानों के लिए किया है.

बता दें कि कुछ हफ्ते पूर्व इस बाबत खबर आई थी कि विमानन कंपनी एयर इंडिया अब अपनी अंतरराष्ट्रीय उड़ानों में इकॉनमी श्रेणी के यात्रियों को खाने में सलाद नहीं परोसने के बारे में विचार कर रही है. इसके अलावा लागत घटाने के लिए वह विमान में रखी जाने वाली पत्रिकाओं की संख्या कम करने के बारे में सोच सकती है. यह वह कुछ कदम हो सकते हैं जिनका प्रस्ताव एयर इंडिया के कर्मचारियों ने लागत घटाने के लिए किया है.

बता दें कि एयर इंडिया के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक अश्विनी लोहानी ने एक आंतरिक संवाद में कंपनी के वरिष्ठ कार्यकारियों को आक्रामक तौर पर वाणिज्यिक स्वरूप अपनाने को कहा था. इसी क्रम में कंपनी के शीर्ष अधिकारियों ने लागत कटौती के विभिन्न उपाय सुझाए थे.