January 24, 2025

पर्यावरण दिवस पर साइकिल रैली निकाल लोगों को करेंगे जागरूक

Faridabad/Alive News : हरियाणा पॉल्यूशन बोर्ड के चेयरमैन पी राघवेंद्र राव 5 जून को पर्यावरण दिवस पर पर्यावरण को स्वच्छ बनाए रखने के लिए जागरूकता साइकिल रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे।

यह जागरूकता साइकिल रैली सेक्टर- 31 के टाउन पार्क में सुबह 6:30 बजे शुरू की जाएगी। जो कि विभिन्न स्थानों से गुजर कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण बारे जागरूक करेगी।

स्थानीय पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में आयोजित जागरूकता साइकिल रैली में बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी वर्गों के लोग भाग लेंगे।