January 21, 2025

गोली मरकर की पत्नी की हत्या, पेट्रोल-डीजल डालकर जलाया, आरोपित पति के खिलाफ मामला दर्ज

Palwal/Alive News: चांदहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत विवाहिता की गोली मारकर हत्या कर दी गई और शव को पेट्रोल-डीजल डालकर जला दिया गया। पुलिस ने मृतका के भाई की शिकायत पर उसके पति के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस जांच अधिकारी रामजीवन के अनुसार जिला फरीदाबाद के गांव महुमदपुर निवासी संजू ने शिकायत दर्ज कराई है कि उसने अपनी बहन मीनाक्षी की शादी दस वर्ष पूर्व गांव लालगढ़ निवासी राहुल के साथ की थी।

गत 2 जून की शाम को पीड़ित को फोन पर सूचना मिली की मीनाक्षी की राहुल ने गोली मारकर हत्या कर दी है। पीड़ित परिवार के साथ गांव लालगढ़ पहुंचा तो देखा की मीनाक्षी के शव को शमशानघाट में पेट्रोल-डीजल डालकर जला दिया गया है। पीड़ित ने शिकायत में आरोप लगाया है कि उसकी बहन की गोली मारकर हत्या की गई है और आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए।