January 25, 2025

कंपनी में माल लाते समय चालक ने गायब किया सामान, मामला दर्ज

Palwal/Alive News : गदपुरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत कंपनी में माल लाते समय चालक द्वारा एल्युमीनियम प्लेट रास्ते में गायब करने का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस ने कंपनी के सीनियर मैनेजर की शिकायत पर नामजद चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस जांच अधिकारी अमन प्रकाश के अनुसार बघौला गांव स्थित नूर ब्रहम्स कंपनी के सीनियर मैनेजर वरुण शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई है कि 29 जुलाई को तुगलकाबाद दिल्ली से चालक सनोज ट्रक नंबर (एचआर-55, आर-8984) में एल्युमीनियम प्लेट लेकर कंपनी के लिए चला था। कंपनी के अंदर माल डिलीवरी के समय जांच की गई तो 18 एल्युमीनियम प्लेट कम पाई गई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है।