Faridabad/Alive News : मां-बाप की छोटी मोटी डांट से नाराज होकर तीन बहने अचानक अपना घर छोड़कर और एक सुसाइड नोट लिखकर चली गयी। जिसे पढ़कर उनके माता-पिता के होश उड़ गए।
पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि बच्चों द्वारा छोड़े गए नोट में लिखा था कि पापा हमारी वजह से आपको बहुत टेंशन होती है और देखो आज हम आपकी टेंशन दूर करके जा रहे हैं। हम यह दुनिया छोड़कर जा रहे हैं। आप यह मत समझना कि हम आपकी डांट की वजह से घर छोड़कर जा रहे हैं बल्कि इसलिए जा रहे है कि आपकी टेंशन दूर हो जाए।
सुसाइड नोट पढ़ने के बाद परिजनों ने पुलिस थाना सेक्टर 58 में अपनी शिकायत दी और इस दौरान लड़कियों के पिता ने बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ फैक्ट्री में नौकरी करता है। उसकी तीन बेटियां और एक बेटा है। उनकी बेटियों की उम्र क्रमशः 15, 14 तथा 10 वर्ष है। कुछ दिन पहले उन्होंने किसी बात को लेकर अपनी बेटियों को डांट दिया था। इसी बात को लड़कियां दिल से लगा गई और तीनो बहने घर छोड़ कर चली गई।
शाम को जब लड़कियों के माता-पिता वापस आए तो वह घर पर नहीं मिली। उन्होंने आसपास के एरिया में लड़कियों को ढूंढने की कोशिश की परंतु उन्हें इसकी कोई खबर नहीं मिली। लड़कियों द्वारा छोड़े गए पत्र की वजह से उनके परिजन इस बात से डर गए थे। थाना प्रभारी इंस्पेक्टर भारतेंद्र ने शिकायत पर तुरंत कार्रवाई करते हुए लड़कियों की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाकर थानाक्षेत्र के अंतर्गत आने वाली सीकरी, सिकरोना तथा सेक्टर 55 तीनों पुलिस चौकी प्रभारियों को इसकी सूचना दी गई और अलग-अलग टीमें गठित करके पूरे एरिया में लड़कियों की तलाश के लिए रवाना कर दी।
रात भर कड़ी मशक्कत करने के पश्चात अगले दिन सुबह 11 बजे लड़कियों के बल्लभगढ़ से झाड़सेतली की तरफ आने की सूचना प्राप्त हुई। सूचना पर तुरंत कार्रवाई करते हुए पुलिस की एक टीम बताए गए स्थान पर पहुंची और लड़कियों को सकुशल बरामद कर लिया। बातचीत के दौरान लड़कियों ने बताया कि उनकी वजह से उनके माता-पिता को बहुत परेशानी होती है और इसी वजह से वह घर से चली गई थी।