November 17, 2024

जब नन्हे हाथों ने बनायी सैनिको के लिए ‘राखी’

Faridabad/Alive News : ‘ए जाते हुए लम्हो जरा ठहरो जरा ठहरो’ के गीतों के बोल जवाहर कालेानी स्थित लिटिल मिलेनियम स्कूल में नन्हे मुन्ने बच्चो ने जब गाया तो वहां उपस्थित सभी ने तालियां बजाकर बच्चो का उत्साह बढ़ाया। इस मौके पर नन्हे-मुन्ने बच्चो ने अपने हाथो से सैनिकों के लिए राखी बनायी और उन्हें स्कूल के माध्यम से बार्डर पर भेजा गया।

इस मौके पर स्कूल के चेयरमैन पृथ्वी खन्ना ने कहा कि स्कूल में इन बचचो को इस बार राखी का पर्व सैथ्रकों को समर्पित किया गया है उन्होंने कहा कि स्कूल में आने वाले सभी नन्हे मुन्ने बच्चो ने सैनिकों के लिए बहुत ही प्यारी प्यारी राखी बनायी है जिन्हें केारियर के माध्यम से सम्बंधित विभाग के माध्यम से बार्डर पर हमारे सैनिकों को भेजा जायेगा।

उन्होंने कहा कि स्कूल समय समय पर इस तरह के पर्वो को धूमधाम से मनाता है और पर्वो का अर्थ बच्चो को समझाता है। उन्होंने कहा कि हमारे देश के सैनिक जो कि सर्दी हो या गर्मी, बरसात हो या धूप सभी में हमारी सुरक्षा के लिए 24 घण्टे तैनात रहते है ऐसे में हर भारतीय का हक बनता है कि वह सैनिकों का मान सम्मान करे और उनको हर समय याद करे।

इस अवसर पर नन्हे मुन्ने बच्चो ने सैनिको के लिए कई तरह के गीतों को गाकर उनहें याद किया।