January 22, 2025

बहुमत से चूकी बीजेपी तो सुब्रमण्यम स्वामी ने बता दी पीएम नरेंद्र मोदी की ‘सबसे बड़ी गलती’

New Delhi/Alive News: छह बार सांसद रह चुके सुब्रमण्यम स्वामी ने चार जून, 2024 को बताया कि उनको ऐसी उम्मीद है कि नरेंद्र मोदी प्रधानमंत्री पद से इस्तीफा देंगे। विराट हिंदुस्तान संगम (वीएचएस) की ओर से आयोजित ऑनलाइन चर्चा ‘ज्ञान गंगा’ में बीजेपी सदस्य ने पीएम को लेकर और भी अहम बातें कहीं।

पैनल डिबेट के दौरान सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा, नरेंद्र मोदी ने बीजेपी को सेंट्रलाइज (केंद्रीकरण) कर रखा है। पार्टी के भीतर चुनाव नहीं होते हैं। सुब्रमण्यम स्वामी बोले कि नरेंद्र मोदी ने ऑटोक्रैटिक (एकतंत्र) तरीके से सबको किनारे किया. उनके सिस्टम में ‘साइको फैंस’ सर्वाइव कर पाएंगे। बीजेपी नेता के मुताबिक, जनसंघ या जनता पार्टी में पहले चुनाव होते थे। हमें उसी सिस्टम पर लौटने की जरूरत है, ताकि अच्छे लोग चुने जाएं।

पूर्व केंद्रीय मंत्री ने दावा किया कि केंद्रीकरण ही नरेंद्र मोदी की सबसे बड़ी गलती. वह किसी भी एक्ट्रेस को लाकर जनरल सेक्रेट्री बना सकते। सुब्रमण्यम स्वामी ने आगे बताया कि बीजेपी में कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों की नहीं सुनी जाती है. क्या हर चीज सिर्फ नरेंद्र मोदी ही तय करेंगे?