January 1, 2025

भीम पुरस्कार के लिए जारी वेबसाईट करे आवेदन

Faridabad/Alive News: डीसी विक्रम सिंह ने बताया कि हरियाणा खेल विभाग द्वारा वर्ष 2021-22 खेल उपलब्धि एक अप्रैल 2017 से इकत्तीस मार्च 2021 तथा वर्ष 2022-23 खेल उपलब्धि एक अप्रैल 2018 से इकत्तीस मार्च 2022 की अवधि में भीम अवार्ड प्रदान करने के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं।

यह आवेदन सरकार द्वारा जारी हिदायतों के अनुसार आजादी के अमृत महोत्सव की श्रृंखला में पात्र खिलाड़ी इस अवधि के दौरान प्राप्त की गई खेल उपलब्धियों के आधार पर आवेदन पूर्ण रूप से भरकर जमा करवाए।

जिला खेल एवं युवा कार्यक्रम अधिकारी देवेन्द्र सिंह गुलिया ने बताया कि भीम अवार्ड के लिए निर्धारित तिथियों के फार्म भर कर आवेदक उनके कार्यालय स्थानीय सेक्टर -12 खेल परिसर में 28 फरवरी तक जमा करवा सकते हैं। अंतिम तिथि के पश्चात प्राप्त होने वाले भीम पुरस्कार के आवेदन पत्रों पर कोई विचार नहीं किया जाएगा। आवेदन पत्र विभाग की वेबसाईट www.haryanasports.gov.in पर उपलब्ध है।