Faridabad/Alive News: जिले में रविवार को पश्चिमी विक्षोभ का असर देखने को मिला। जिले में सुबह से बादल छाए रहे और दोपहर बाद तेज हवाओं के साथ रुक रुककर शाम तक हल्की बारिश जारी रही। मौसम में आए अचानक बदलाव ने लोगों को ठिठुरने और घरों में कैद होने पर मजबूर कर दिया है। बारिश के कारण जिले के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, जो आगामी सोमवार तक जारी रहेगी। रविवार को पूरे दिन सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा और बाजार भी लगभग खाली नजर आए।
वहीं, दिनभर बादल छाए रहने और बरसात के कारण ठंड बढ़ने से लोगों को गलन का अहसास होने लगा। रविवार होने के कारण लोग घर में ही कैद रहे। इसके अलावा ठंड और बरसात को देखते हुए कई लोगों ने जरूरी काम भी टाल दिए।
मौसम विभाग के अनुसार अगले एक दिन और शहर में बारिश और ओलावृष्टि की संभावना बनी हुई है। इसके बाद मौसम साफ होना शुरू हो जाएगा। वहीं रविवार को फरीदाबाद, गुरुग्राम, चरखी दादरी, पानीपत, रोहतक, झज्जर, बहादुरगढ़, सोनीपत, यमुनानगर सहित एनसीआर के ज्यादातर हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई।