December 22, 2024

बारिश से मौसम हुआ सुहाना, लोगों को गर्मी से मिली राहत

New Delhi/Alive news : मंगलवार की सुबह दिल्ली एनसीआर के आसपास के क्षेत्रों में हुई बारिश से लोगों को गर्मी से काफी राहत मिल गई तो वहीं ऑफिस, दुकान या अन्य काम से निकले लोगों को काफी परेशानी हुई। एनसीआरवासी गर्मी और उमस के कारण पिछले कई दिनों से परेशान थे। दिल्ली के साथ-साथ नोएडा और गाजियाबाद में भी तेज बारिश हो हुई।

सुबह बारिश होते ही लोगों को बारिश से राहत मिल गई। हालांकि सुबह होने के कारण रास्ते में ऑफिस, दुकान या अन्य काम से निकले लोगों को काफी परेशानी हुई। बाइक वाले जहां दुकान या पेड़ देख रहे थे, जिससे वे कुछ देर वहां खड़े होकर इंतजार कर सकें और ऑफिस बिना भीगे पहुंच जाएं। लेकिन बारिश ने लोगों को थोड़ा परेशान किया।