December 24, 2024

जलभराव से जूझ रहे एनआईटी के लोग, जिम्मेदार नहीं दे रहे ध्यान

Faridabad/Alive News: एनआईटी 3 डीएवी स्कूल के सामने बुधवार को हल्की बारिश के बाद सड़क ने तालाब का रूप धारण कर लिया। जल भराव की वजह से सड़क टूट रही हैं, और आवागमन करने वाले लोग पानी से होकर गुजर रहे हैं।

बारिश में नाले और नालियों की सफाई करने का दावा करने वाले नगर निगम की पोल खोलकर रख दी है। ऐसे में आमजन को परेशानी उठानी पड़ रही है। सबसे बड़ी समस्या स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को हो रही हैं। उन्हें सुबह स्कूल आने के लिए पानी से होकर गुजरना पढ़ रहा हैं। क्योंकि स्कूल के गेट पर पानी ठहरा हुआ है।

इसको लेकर स्कूल प्रबंधन की बार नगर निगम अधिकारियों, विधायक सीमा त्रिखा और मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार एवं बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता राजीव जेटली को दे चुके हैं। इसके बावजूद भी स्कूल के गेट के सामने सीवर ओवरफ्लो और सड़क से जलभराव की स्थिति ज्यों की त्यों बनी हुई हैं।

इसके अलावा एनआईटी विधानसभा के 60 फीट रोड पर बुधवार की बारिश से नैन चौक पर करीब डेड फुट पानी जमा हो गया था। इस क्षेत्र की मुख्य सड़क होने के कारण यहां से हजारों लोग गुजरते हैं। इस सड़क से कई निजी और सरकारी स्कूल के बच्चे आवागमन करते हैं। इसके बाद भी नगर निगम अधिकारी पानी की निकासी का उचित प्रावधान नही कर सके है।