January 23, 2025

जलभराव बनी मुसीबत, आज भी जूझ रहे लोग

Faridabad/Alive News: सोमवार दोपहर हुई बारिश ने जहां एक और गर्मी से राहत दिलाई तो वहीं शहर के लोगों की समस्या बढ़ गई है। टूटी सड़कों में जलभराव के कारण लोगों को काफी परेशानी हुई। सड़कों से निकलते हुए लोग अधिकारियों को कोसते हुए दिखाई दिए।

मौसम विभाग ने हरियाणा में 4 दिनों की बारिश की आशंका जताई है। हरियाणा में पलवल, पृथला, गदपुरी और फरीदाबाद में तेज बारिश हुई। दोपहर में हुई झमाझम बारिश से शहर की सड़कों कॉलोनियों और पॉश हिस्सों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। लोग अभी भी समस्या से उबर नहीं पाए हैं आरोप है कि बार-बार शिकायत के बाद भी अधिकारी इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

जलभराव बनी मुसीबत
दुपहिया वाहन चालक सुरेश का कहना है कि वह ओल्ड से बीके चौक पर काम करने के लिए आता है। बारिश के मौसम में सड़कों पर इतना पानी रहता है कि सड़कों के गड्ढे दिखाई नहीं देते, जिसके कारण कई बार हादसों का शिकार हो जाते हैं। वहीं सेक्टर 15 आरडब्ल्यूए महासचिव मनवीर कौर ने बताया कि जल निकासी की व्यवस्था नहीं होने के कारण जल भराव से परेशानी हो रही है, निगम को उचित व्यवस्था करने की आवश्यकता है।