July 1, 2024

लद्दाख में टैंक अभ्यास के दौरान अचानक बढ़ा जलस्तर, हुई दुर्घटना

New Delhi/Alive News: लद्दाख में टैंक अभ्यास के दौरान हादसे की खबर सामने आ रही है। जानकारी के अनुसार, केंद्र शासित प्रदेश में नदी पार करने के लिए टैंक अभ्यास के दौरान अचानक जलस्तर बढ़ गया। इससे दुर्घटना हुई। इस हादसे में सेना के पांच जवानों के लापता होने की सूचना है। बचवा अभियान चलाया जा रहा है।

अधिकारियों ने बताया कि शनिवार तड़के सुबह लद्दाख के न्योमा-चुशुल इलाके में वास्तविक नियंत्रण रेखा (एलएसी) के पास टी-72 टैंक में सवार होकर नदी पार करते समय सेना के पांच जवान बह गए।

उन्होंने बताया कि यह हादसा लेह से 148 किलोमीटर दूर मंदिर मोड़ के पास रात करीब एक बजे एक अभ्यास के दौरान हुआ। नदी पार करते समय अचानक बाढ़ आ गई। इसके कारण टी-72 टैंक डूब गया, जिसमें पांच जवान सवार थे। बचाव अभियान शुरू कर दिया गया है।