January 27, 2025

सेक्टर-15ए मार्केट की सीवर ओवरफ्लो होने से मुख्य सड़क पर जमा हुआ गंदा पानी, दुकानदार परेशान

Faridabad/Alive News: सेक्टर-15ए स्थित हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण की मार्केट भाग-1 के दुकानदार लंबे समय से सीवर ओवरफ्लो की समस्या से जूझ रहे हैं। सीवर ओवरफ्लो होने के कारण गंदा पानी मार्किट की मुख्य सड़क पर जमा है। सड़क पर गंदा पानी जमा होने के कारण लोगों ने शोपिंग सेंटर भाग- एक से दूरी बना ली है। दुकानदारों का कहना है कि वह समस्या को लेकर कई बार निगम अधिकारियों को शिकायत दे चुके है, लेकिन अधिकारी समस्या का स्थायी समाधान नही करा पा रहे है। हालांकि, हमारे संवाददाता ने इस संबंधित में नगर निगम के जिम्मेदार अधिकारी ओमवीर से मोबाइल से संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन उन्होंने फोन तक रिसीव करने की जहमत नही की, फिर ये अधिकारी जनता की क्या सुनवाई क्या करता होगा?

दरअसल, सेक्टर-15ए की मार्केट में लंबे समय से सीवर ओवरफ्लो होने से गंदा पानी सड़क पर जाम है। इन दिनों समस्या ज्यादा बढ़ गई और सीवर का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर मुख्य सड़क पर आकर जमा हो गया है। सीवर दुकान और घरों में बैक मार रहा है। मुख्य सड़क पर सीवर का पानी जमा होने से मार्केट में आने वाले लोग गंदे पानी से आवाजाही करने को मजबूर है। हालात यह हो गए है कि गंदगी के कारण लोगों ने सेक्टर-15ए की मार्केट आना बंद कर दिया है और जिसका सीधा असर उनकी दुकानदारी पर पड़ रहा है।

क्या कहना है दुकानदारों का
सीवर जाम के साथ-साथ दुर्गंध से दुकानदारों का बुरा हाल है। नगर निगम अधिकारियों को कई बार शिकायत दे चुके है, लेकिन अधिकारी शिकायतों को गंभीरता से नही ले रहे। ऐसे में अधिकारियों की लापरवाही का खामियाज़ा दुकानदारों और यहां आने वाले लोगों को भुगताना पड़ रहा है। यदि निगम अधिकारी समस्या का समाधान नहीं करते तो जल्द की दुकानदार मुख्यमंत्री और जिला उपायुक्त को ज्ञापन देकर अपनी समस्याओं के समाधान की मांग करेंगे।
-गुरमात सिंह देओल, महासचिव-फीवा।