Faridabad/Alive News: एक तरफ शहर में पीने के पानी को लेकर घमासान मचा हुआ है वहीं दूसरी तरफ लोग सप्लाई के पानी से गाड़ी धोकर पानी की बर्बादी कर रहें है। लेकिन प्रशासन पानी की बर्बादी करने वाले लोगों के खिलाफ नकेल नहीं कस रहा है।
फरीदाबाद के लोग पीने के पानी को लेकर आए दिन संघर्ष कर रहें है। नेता और अधिकारियों के चक्कर काट रहे हैं। पानी न आने के कारण लोगों के रोजमर्रा के काम भी नही हो पा रहे हैं साथ ही लोगों सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन कर रहे हैं लेकिन लोगो को पीने का पानी नहीं मिल रहा है। पानी न मिलने की वजह से लोग प्राइवेट टैंकरों का सहारा ले रहे हैं।
वहीं, दूसरी तरफ देखा जाए तो नगर निगम अधिकारियों की अनदेखी के कारण कुछ लोग वाहनों को धोने के लिए पानी की बर्बादी कर रहें हैं। लेकिन इसके बाद भी प्रशासनिक अधिकारी हाथ पर हाथ धरे बैठे है और कोई कार्यवाही नहीं कर रहा है।
ऐसा ही पानी बरबादी का एक नजारा एनआईटी नीलम चौक पेट्रोल पंप के पीछे निर्माणाधीन बिल्डिंग के बाहर दो लोगों को स्कूटी धोते हुए देखा गया और उन्हें पानी बर्बाद करने से रोका गया तो वो दोनों लोग पानी को अपनी संपत्ति बताकर रोकने वाले व्यक्ति को उल्टी नसीहत देने लगे। ऐसे लोगों पर जिला प्रशासन की और से सख्त कार्यवाही की जानी चाहिए।