January 10, 2025

विश्व जल दिवस पर ‘ग्रीन इंडिया फाउंडेशन ट्रस्ट’ द्वारा जल सम्मेलन आयोजित

Faridabad/Alive News: आज विश्व जल दिवस के अवसर पर बल्लभगढ़ के बालाजी शिक्षण संस्थान के डॉ एसएन सुब्बाराव सभागार में ग्रीन इंडिया फाउंडेशन ट्रस्ट के तत्वावधान में ‘जल सम्मेलन’ आयोजित किया गया।
इस अवसर पर ग्रीन इंडिया फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के आयोजक डॉ जगदीश चौधरी ने बताया कि कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर पर्यावरणविद्द जगदीश गांधी उपस्थित रहे। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता सुरेश उत्तरकाशी ने की।

कार्यक्रम में अतिथि वक्ताओं के तौर पर लक्ष्मण सिंह लापोड़िया, बी एम एस राठौर, भोपाल, अशोक उपाध्याय, डॉ अनुभा पुंडीर देहरादून, शांति सिंह अलीगढ़, रागिनी रंजन, पटना, संजय राणा, बागपत, केसर सिंह ने हिस्सा लिया और इस विशेष अवसर पर अपने विचार रखे।

कार्यक्रम में वरिष्ठ पत्रकार एवं पर्यावरणविद् ज्ञानेंद्र सिंह रावत ने सहसंयोजक के तौर पर अपनी भूमिका निभाई।
कार्यक्रम के समापन पर ग्रीन इंडिया फाउंडेशन ट्रस्ट के अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के आयोजक डॉ जगदीश चौधरी एवं पर्यावरणविद् सुबोध नंदन शर्मा ने संयुक्त रूप से अपने विचार रखे और आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया।