Faridabad/Alive News : अवशिष्ट प्रबंधन क्षमता संवर्धन कार्यशाला का आयोजन नगर निगम परिषद कमिश्नर यशपाल यादव के निर्देशन में डी.ए.वी. पब्लिक स्कूल, सेक्टर 49. सैनिक कालोनी फरीदाबाद में आयोजित किया गया । कार्यक्रम का उद्देश्य फरीदाबाद शहर को सुंदर और स्वच्छ बनाना था। इको क्लब से जुड़े विभिन्न विद्यालयों के अध्यापकों तथा छात्रों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि –एम.आर.इ. आई. के डी. जी. एम. सी. वाधवा , वे ऑफ लाइफ की संस्थापक डॉ. प्रियंका गर्ग तथा मानव रचना डीन डॉ. गुरजीत थे|
कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन, गायत्री मंत्र तथा मनमोहक समूह गान के साथ किया गया। विद्यालय के प्रधानाचार्य विमल कुमार दास ने माननीय अतिथियों को रोपित पौधा देकर उनका स्वागत किया। एम.सी. वाधवा. ने स्वच्छ स्कूल- स्वच्छ घर नारा के माध्यम से अवशिष्ट पदार्थ का उचित प्रयोग करने की जानकारी दी। गीले और सूखे कूड़े से खाद, मेथेन गैस तथा बिजली पैदा करने से अवगत कराया। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रेरित किया कि यह शुरुआत हम अपने घर से करें और विश्व प्रसिद्ध औद्योगिक शहर फरीदाबाद को स्मार्ट सिटी बनाने में अपना योगदान दें तथा 31 मार्च तक इस संकल्प को पूरा करें।
प्रियंका गर्ग ने हर घर- दो बिन का नारा दिया तथा ज्ञानवर्धक पी.पी.टी. स्वच्छ फरीदाबाद के माध्यम से सभी विद्यार्थियों को अत्यंत ही ज्ञानवर्धक जानकारी दी। उन्होंने सभी विद्यालयों को इको क्लब बनाने तथा उन पर सुचारू रूप से कार्य करने के लिए प्रेरित किया। खूबसूरत गीत नए दौर में नई कहानी के माध्यम से नई शुरुआत करने की प्रेरणा दी। इको समर्थक अंशिता और वंदित ने भी प्लास्टिक के उचित प्रयोग जैसे इको ब्रिक और सजावट आदि के प्रयोग की बहुत ही अच्छी जानकारी दी। कार्यक्रम का समापन शांति पाठ के साथ किया गया।