December 20, 2024

पिछडा वर्ग ए के लिए जिला परिषद के लिए वार्ड नम्बर हुआ अलॉट

Faridabad/Alive News : हरियाणा सरकार के अध्यादेश पर हरियाणा पंचायती राज निर्वाचन संशोधित नियमावली 2021 के नियम पांच में किए गए प्रावधान के अनुसार फरीदाबाद जिला परिषद के वार्डो में पिछड़ा वर्ग क के सीट के लिए वार्ड नम्बर तीन अदर दैन वुमेन/ पुरुष वर्ग के लिए आरक्षण का ड्रा बुधवार को आयोजित किया गया।

बता दें, कि गत बुधवार को ही इच्छुक व्यक्तियों ने वहां पर भी ड्रा ऑफ लॉट के माध्यम से विकास एवं पंचायत कार्यालय में पहुंचकर कार्रवाई देखी। एसडीएम फरीदाबाद परमजीत चहल की अध्यक्षता में तिगांव खंड के लिए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी तिगांव के कार्यालय में ड्रा आफ लॉट के माध्यम से पिछडा वर्ग ए के लिए पंचायत समिति सदस्य के लिए वार्ड नम्बर 10 अदर दैन वुमेन, सरपंच के लिए ग्राम पंचायत भुआपूर व ग्राम पंचायत घरोडा अदर दैन वुमेन पद के लिए ड्रा आफ लाट के माध्यम से अलाट हुआ।

वहीं बल्लभगढ़ खंड के लिए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी बल्लभगढ़ कार्यालय में एसडीएम त्रिलोक चंद की अध्यक्षता में बल्लबगढ खंड के लिए खंड विकास एवं पंचायत अधिकारी के कार्यालय में ड्रा आफ लाट के माध्यम से पिछङा वर्ग ए के लिए पंचायत समिति सदस्य के लिए वार्ड नम्बर 02 और वार्ड नम्बर 28 दोनों वार्ड महिलाओं के लिए , सरपंच के लिए ग्राम पंचायत भनकपूर, खन्दावली व ग्राम पंचायत सागरपूर महिला पद के लिए ड्रा आफ लॉट के माध्यम से अलाट हुआ।