January 19, 2025

वार्ड-6 जवाहर कॉलोनी खंड-बी में भाजपा सरकार से सीवर के समाधान की दरकार

Swaranjali/Alive News
Faridabad :
वार्ड-6 जवाहर कॉलोनी के खंड-बी के लोग कई साल से सीवर जाम और पीने के पानी की समस्या से जूझ रहे है। जवाहर कालोनी रेजिडेंट वेलफेयर एसोसिएशन द्वारा कई बार इसकी शिकायत नगर निगम अधिकारियों को की हैं। लेकिन समस्या शिकायत के बाद भी ज्यों की त्यों बनी हुई है।

आरडब्ल्यूए के प्रधान दिनेश ने बताया कि जवाहर कालोनी खंड-बी की गलियों में सीवर लाइन का कोई ज्वाइंट नहीं है जिसकी वजह से सीवर का पानी ओवरफ्लो होकर गलियों में भरा रहता है। लोगों को घर से निकलने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

दिनेश ने बताया कि उस समय के पार्षद सुरेन्द्र अग्रवाल ने अपने कार्यकाल में सीवर लाइन बिछावाई थी लेकिन अभी तक सीवर लाइनों का ज्वाइंट मैन लाईन से नहीं किया गया है। प्रशासन की इस लापरवाही का खामियाजा आम जनता को भुगतना पड़ रहा है। उन्होंने बताया कि नगर निगम के अधिकारी शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि पीने के पानी जैसी मूलभूत सुविधा लोगों को नहीं मिल पा रही है जिसकी वजह लोगों को निजी टैंकरों का सहारा लेना पड़ रहा है।

क्या कहना है लोगों का
नगर निगम में अधिकारियों को शिकायत देने के बाद भी सीवर और पानी की समस्या का समाधान नहीं हो रहा है। अधिकारी काम के नाम पर केवल खानापूर्ति कर रहे हैं। मैं भाजप सरकार और निगम अधिकारियों को चेता रहा हुं कि उनके क्षेत्र की समस्या का समाधान नही होता है तो गलियों में जमा सीवर के पानी में बीजेपी का झण्डा लहरायेगें।
-दिनेश, प्रधान- आरडब्ल्यूए जवाहर कालोनी खण्ड-बी फरीदाबाद।

निवर्तमान पार्षद सुरेन्द्र अग्रवाल के कार्यकाल में हमारे यहां सीवर लाइन बिछाई गई थी लेकिन अभी तक मैन लाईन से जोड़ी नही गई और अब वार्ड में समस्या सुनने वाला कोई नही है। पहले पार्षद होता था अब सरकार पार्षद के चुनाव भी लटका रही है तो जनता राम भरोसे है। जनप्रतिनिधि नही होने का खामियाजा भी जनता भुगत रही है।
-बिजेंद्र, निवासी-जवाहर कालोनी खण्ड-बी।

कालोनी खण्ड-बी की गलियों में सीवर का पानी बह रहा है और दूसरी तरफ लोगों को घर में पीने पानी की मूलभूत सुविधा भी नहीं मिल पा रही है। ऐसे में लोग कहा जाये।
-ओमप्रकाश, स्थानीय निवासी-जवाहर कालोनी खण्ड-बी।