New Delhi/Alive News : वक्फ बिल को लेकर जगदंबिका पाल की अगुवाई वाली संयुक्त संसदीय समिति की रिपोर्ट गुरुवार को हंगामे के बीच राज्यसभा में पेश हो गई है। मेधा विश्राम कुलकर्णी ने विपक्ष के भारी हंगामे के बीच यह रिपोर्ट पेश की जिसे उच्च सदन ने ध्वनिमत से स्वीकार कर लिया। विपक्षी कांग्रेस ने रिपोर्ट को फर्जी बताते हुए कहा है कि इसे तैयार करने में प्रक्रिया का पालन किया गया। ऐसी फर्जी रिपोर्ट को हम नहीं मानेंगे। विपक्षी सदस्यों ने रिपोर्ट से डिसेंट नोट्स डिलीट किए जाने का आरोप लगाया। समाजवादी पार्टी ने विरोध का ऐलान कर दिया है। विपक्ष इसके खिलाफ लामबंद् हो गया है।
ये फर्जी रिपोर्ट, हम नहीं मानेंगे- कांग्रेस
वक्फ बिल पर जेपीसी रिपोर्ट को फर्जी बताते हुए राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि ऐसी फर्जी रिपोर्ट को हम नहीं मानते, सदन इसे कभी नहीं मानेगा। उन्होंने कहा कि वक्फ बिल पर हमारे अनेक सदस्यों ने डिसेंट नोट्स दिए हैं। उनको प्रॉसीडिंग से निकालना अलोकतांत्रिक है। जितने लोगों ने डिसेंट नोट्स दिए हैं, क्या उनमें से कोई पढ़ा-लिखा नहीं है।खड़गे ने कहा कि डिसेंट नोट्स डालकर रिपोर्ट पेश की जानी चाहिए, आपने उसको डिलीट करके रिपोर्ट दिया है।