Palwal/Alive News: जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा सिंह ने बताया कि जिला में 25 मई दिन शनिवार को मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न हुआ। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग की दिशा-निर्देशों के अनुसार मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की सुविधा के लिए समूचित व्यवस्थाएं की गईं थीं। इसके साथ ही सुरक्षा के भी व्यापक प्रबंध जिला में किए गए थे।
जिला निर्वाचन अधिकारी नेहा सिंह ने बताया कि 25 मई 2024 को जिला में 67 प्रतिशत से भी अधिक मतदान हुआ है। खबर लिखे जाने तक पलवल विधानसभा क्षेत्र में लगभग 65.3 प्रतिशत मतदान हुआ। वहीं होडल विधानसभा क्षेत्र में 67.2 प्रतिशत तथा हथीन विधानसभा क्षेत्र में 70.1 प्रतिशत मतदान हुआ। मतदान के बाद सभी ईवीएम मशीनों को कड़ी सुरक्षा में डा. भीमराव अंबेडकर राजकीय महाविद्यालय पलवल में बनाए गए तीनों विधानसभा क्षेत्रों के अलग-अलग स्ट्रोंग रुम में रखा गया। मतगणना आगामी 4 जून 2024 को की जाएगी।