January 25, 2025

स्वयं सेवकों ने चलाया स्वच्छता अभियान

Faridabad/Alive News: राजकीय महाविद्यालय फरीदाबाद में आज दिनांक 20.01.2023 को कार्याकारी प्राचार्या डा. रूचिरा ख़ुल्लर के संरक्षण में एन.एस.एस. प्रभारी श्री अंकित कौशिक एवं डा. अंशु भट्ट के दिशा निर्देशन में एन.एस.एस. स्वयंसेवकों ने महाविद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान चलाया फरीदाबाद में नाग निगम की तरफ से सफाई न होने पर सभी महाविधालय के छात्रों ने सफाई का बीड़ा उठाया जिसको ले कर आज सभी एन.एस.एस. विद्यार्थियों ने साफ सफाई की ।

डॉ. अंशु भट्ट ने बताया कि महाविद्यालय की एन.एस.एस. इकाई पहले भी ऐसे जागरूकता रैली, नुक्कड़ नाटक इत्यादि करती आ रही है जिसमें स्वयंसेवक बढ़ चढ़ कर भाग लेते है और जागरूकता लाने का प्रयास करते हैं । आज हमने स्वच्छता अभियान चलाकर महाविद्यालय परिसर को साफ रखने की अपील की व छात्र छात्राओं व प्राध्यापकों को व्यक्तिगत व आसपास की सफाई रखने का संदेश दिया।

इस अवसर पर स्वयंसेवकों में से रमन, राहुल वर्मा, रानी, दीपक, ,युधिस्ठिर, गौरी, सोनम, हरिओम, मोहित तथा मनीष इत्यादि स्वयंसेवक उपस्थित रहे ।