January 24, 2025

वॉलीबॉल खेल घर लौट रहे छात्र की चाकुओं से गोदकर हत्या, आरोपी फरार

Palwal/Alive News: पलवल के गांव बढ़ा में आईटीआई के छात्र की चाकूओं से गोदकर हत्या कर दी गई। सदर थाना पुलिस ने मृतक छात्र के पिता की शिकायत पर चार नामजद आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। सभी आरोपी पुलिस गिरफ्त फरार है।

पुलिस जांच अधिकारी एएसआई इमरोज खान के अनुसार गांव बढ़ा निवासी मेहरचंद ने शिकायत दर्ज कराई है कि मेरा 17 वर्षीय पुत्र नरेंद्र पलवल से आईटीआई कर रहा था। 24 जुलाई की शाम 7 बजे नरेंद्र वाली वॉल खेलकर घर आ रहा था। रास्ते में गांव निवासी अक्षय ने नरेंद्र को अपने पास बुलाया। नरेंद्र जब अक्षय के पास पहुंचा तो सोनू व मोनू ने उसको पकड़ लिया और अक्षय ने नरेंद्र पर चाकू से हमला करना शुरू कर दिया।

नरेंद्र की चीख सुनकर भीड़ एकत्रित होने लगी भीड़ को देख अक्षय के पिता जगबीर ने उसको बाइक लेकर मौके से भगा दिया। लहुलुहान अवस्था में नरेंद्र को उपचार के लिए सिविल अस्पताल लाया गया जहां चिकित्सकों नरेंद्र को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपियों खिलाफ मामला दर्ज कर पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों के हवाले कर दिया।