January 22, 2025

वोडाफ़ोन-आइडिया अपने 10 हजार ग्रहको को देगा नौकरी, जाने लेटस्ट अपडेट

Education/Alive News : वोडाफोन आइडिया और जॉब सर्च प्लेटफॉर्म ‘Apna’ ने Vi ग्राहकों को 10,000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय नौकरी के अवसर देने के लिए हाथ मिलाया है। यह पहल MyVi ऐप पर दी जाने वाली ‘वोडाफ़ोन आइडिया और जॉब्स सर्विस का हिस्सा है। इस अवसर का फायदा उठाने के लिए आपके पास ग्रेजुएट डिग्री,आई टी आई सर्टिफिकेशन या एक विशेष डिप्लोमा होना चाहिये है। इसके साथ ही भारतीय जॉब मार्केट में उपयुक्त स्किल और पहले से उस फील्ड से जुड़े काम का अनुभव होना चाहिए, जिसका मतलब है कि आप पूरी तरह से फ्रेशर नहीं होने चाहिए। Vi ने पिछले साल अप्रैल में Vi Jobs & Education सर्विस शुरू करने के लिए तीन स्टार्टअप – ‘Apna’, ‘Enguru’ और ‘Pariksha’ के साथ साझेदारी की थी।

Vi ने प्रेस रिलीज के जरिए जानकारी दी है कि टेलीकॉम ऑपरेटर ‘Apna’ के साथ मिलकर भारतीयों को 10,000 से अधिक अंतरराष्ट्रीय नौकरी के अवसर दे रहा है। वोडाफोन आइडिया का कहना है कि “वीआई उपयोगकर्ता अब संयुक्त अरब अमीरात (यूएई), जापान, मलेशिया, रूस, जर्मनी, दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और यूनाइटेड किंगडम (यूके) जैसे देशों में मैन्युफैक्चरिंग, सेल्स, बिजनेस डेवलपमेंट, कस्टमर सपोर्ट, लॉजिस्टिक्स आदि के क्षेत्र में आकर्षक अंतरराष्ट्रीय नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं।”

टेलीकॉम कंपनी ने बताया है कि इन नौकरियों के लिए आवेदक के पास ग्रेजुएट डिग्री, ITI सर्टिफिकेशन या एक विशेष डिप्लोमा होना आवश्यक है। इसके अलावा, आवेदक के पास भारतीय जॉब मार्केट में उपयुक्त स्किल और पहले से उस फील्ड से जुड़े काम का अनुभव होना चाहिए। जिनका सीधा मतलब है कि अवसर फ्रेशर के लिए नहीं है।

Vi का कहना है, (अनुवादित) “वीआई और ‘अपना’ का अनोखा प्रस्ताव जनसांख्यिकीय लाभांश का लाभ उठाते हुए भारत को दुनिया की कौशल राजधानी बनाने के सरकार के दृष्टिकोण के अनुरूप है।”

टेल्को ने आगे यह भी कहा है कि “कई देश भारतीय प्रतिभा को पसंद करते हैं, क्योंकि भारतीय युवाओं को समस्या सुलझाने की मानसिकता वाला, डिजिटल रूप से साक्षर, नई प्रौद्योगिकियों को अपनाने की क्षमता और कड़ी मेहनत के प्रति सहज प्रतिबद्धता वाला माना जाता है।”