January 24, 2025

जिले में शनिवार को लगाया जाएगा वोकल फॉर लोकल मेला: उपायुक्त

Faridabad/Alive News : डीसी विक्रम ने कहा कि शनिवार को स्थानीय सेक्टर -12 के कन्वेंशन हाल में वोकल फॉर लोकल मेले का आयोजन किया जाएगा। मेले का शुभारंभ भारत सरकार के भारी उद्योग एवं ऊर्जा विभाग के केंद्रीय राज्य मंत्री कृष्णपाल गुर्जर करेंगे।

सीईओ जिला परिषद सुमन ने जानकारी देते हुए बताया कि वोकल और लोकल मेले में स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित वस्तुओं को शामिल किया जा रहा है। उन्होंने आगे बताया कि वोकल फोर लोकल मेले में स्वयं सहायता समूह सहित डीआरडीए के माध्यम से स्वरोजगार चलाने वाले अन्य लोगों द्वारा तैयार किए गए उत्पादों का मेला लगेगा।