January 7, 2025

डीएवी स्कूल सेक्टर-37 में नृत्य गायन प्रतियोगिता का आयोजन

Faridabad/Alive News : फरीदाबाद नए सत्र के आरंभ में डीएवी पब्लिक स्कूल सेक्टर-37 ने सरला चोपड़ा डीएवी स्कूल सेक्टर-56 द्वारा आयोजित नृत्य गायन प्रतियोगिता विबग्योर में अपनी प्रस्तुति देकर दर्शकों का मन मोहन लिया| यह प्रतियोगिता 11 व 12 मई को आयोजित की गई थी| जिसमें विद्यालय की पांचवी कक्षा की छात्रा गौरी सिंह ने भजन प्रभु की शरण में आकर तो देखो की प्रस्तुति कर प्रथम स्थान हासिल किया| जबकि 12 मई को चौथी कक्षा के छात्र हर्षल ने राजस्थानी लोक गीत की प्रस्तुति देकर दूसरा पुरस्कार प्राप्त किया|

विद्यालय के छात्रों ने छत्तीसगढ़ी आदिवासी कविता के माध्यम से द्वितीय पुरस्कार प्राप्त किया| विद्यालय के छात्रों एवं शिक्षकों की पुरस्कार मिलने पर खुशी का ठिकाना नहीं रहा| निर्णायक मंडल ने विभूषित छात्रों को सम्मानित किया व उनके नृत्य को प्रोत्साहित करते हुए उनकी जमकर प्रशंसा की |