January 23, 2025

विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय अंतरराष्ट्रीय शिक्षा के क्षेत्र में निभाएगा महत्वपूर्ण साझेदारी

Faridabad/Alive News: विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय ने कनाडा के प्रतिष्ठित सस्कैचवन संस्थान के साथ एमओयू कर अंतर्राष्ट्रीय परिपेक्ष्य में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की है। इस एमओयू के अंतर्गत विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय कनाडा के इस संस्थान के साथ कौशल शिक्षा के क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण साझेदारी निभाएगा। दोनों संस्थान पाठ्यक्रम और तकनीक में साझेदारी करेंगे और साथ ही फैकल्टी के ज्ञान का भी आदान-प्रदान होगा। ज्वाइंट प्रोग्राम में स्टूडेंट एक्सचेंज भी महत्वपूर्ण घटक होगा।

सस्कैचवन संस्थान के प्रेजिडेंट डॉ.लैरी एस.रोसिया ने विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के कुलसचिव प्रो. आर. एस. राठौड़ के साथ एमोयू साइन किया। इसके तहत पाठ्यक्रम, विधि और तकनीक साझा होगी। इसी तरह से विद्यार्थी और शिक्षक भी एक दूसरे के प्रोग्राम में हिस्सेदारी कर सकेंगे। कनाडा के पूर्व प्रधानमंत्री स्टीफन हार्पर भी इस मौके पर मौजूद थे। विश्वकर्मा कौशल विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अवसर भी मिलेंगे। कुलपति नेहरू ने इसके लिए सस्कैचवन संस्थान के अधिकारियों को बधाई दी।