Faridabad/Alive News : महाराजा अग्रसेन जयंती के मौके पर अग्रसेन धर्मार्थ पियाऊ व पुस्तकालय समिति द्वारा अनाज मंडी, ओल्ड फरीदाबाद में समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें उद्योग मंत्री विपुल गोयल ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। महाराजा अग्रसेन जयंती कार्यक्रम में पहुंचे गोयल का ईश्वर प्रसाद गोयल, हरि चंद गोयल, सुमैर मित्तल, अशोक गोयल, राकेश गोयल, लाला बद्री प्रसाद, घनश्याम, राजकुमार और सतीश जिंदल ने फूल मालाओं के साथ जोरदार स्वागत किया।
जयंती कार्यक्रम का आगाज महाराजा अग्रसेन की मूर्ति पर दीप प्रज्जवलन से हुआ। कैबिनेट मंत्री द्वारा ओल्ड फरीदाबाद, अनाज मंडी चौक पर ध्वजारोहण भी किया। महाराजा अग्रसेन जयंती के उपलक्ष्य में शहर में शोभायात्रा भी निकाली गई। ओल्ड फरीदाबाद अनाज मंडी से ओल्ड फरीदाबाद अग्रसेन चौक तक धूमधाम से निकाली गई इस शोभा यात्रा में वैश्य समाज के लोगों ने बढ़चढ़ कर हिस्सा लिया।
महाराजा अग्रसेन की शिक्षाओं का उल्लेख करते हुए उद्योग मंत्री ने कहा कि महाराज अग्रसेन जी का यही संदेश था समाज में सभी मिलजुल कर रहें। उन्होंने एकतामूलक, समतामूलक समाज की परिकल्पना दुनियां के सामने रखी थी। महाराजा अग्रसेन ने मानव से महामानव बनने का संदेश दिया था और उनके ये विचार आज भी प्रासंगिक हैं।
इस मौके पर ओल्ड फरीदाबाद भाजपा मंडल अध्यक्ष प्रवीण चौधरी, महेश सिंघला, नवीन गोयल, दीपक गोयल, राजू सिंघला, नितिन सिंघला, वैभव जैन, मुकेश गर्ग, अमित बंसल, जवाहर बंसल, विनीत गर्ग, रोहित सिंघला, मुकेश अग्रवाल, अरूण गर्ग व अनय गणमान्य व्यक्ति मौके पर उपस्थित थे ।