November 16, 2024

बिजली नहीं मिलने से परेशान ग्रामीणों ने केंद्रीय राज्यमंत्री को सौपा ज्ञापन

Faridabad/Alive News : जिले के पांच गांवों में बिजली आपूर्ति बाधित होने से खेतों की सिंचाई नहीं हो पा रही है। इससे ददसिया, बादशाहपुर, पलवली और टिकावली किसानों में भारी रोष है। की परेशानी बढ़ गई है। किसानों का आरोप है कि बिजली विभाग रोस्टर के हिसाब से सप्लाई नहीं दे रहा है। जिसके असर उनके धान की फसलों पर पड़ रहा है। इस बात से नाराज ग्रामीणों ने केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर को ज्ञापन सौंपकर समस्या का समाधान कराने की मांग की है।

शिकायतकर्ताओं के मुताबिक भूपानी फीडर से वसुंधरा सब स्टेशन के अंतर्गत आने वाले उक्त गांवों में उचित मात्रा में समयानुसार बिजली नहीं मिलती है। समस्या की शिकायत को लेकर एसडीओ से लेकर अधीक्षण अभियंता तक को शिकायत दी गई है, लेकिन किसी ने भी समस्या को गंभीरता से नहीं लिया। परेशान लोगों ने केंद्रीय राज्य मंत्री मंत्री से लिखित में शिकायत देकर बिजली की उचित व्यवस्था की मांग की है।

क्या कहना है अधिकारी का
कुछ तकनीकी गडबड़ी के कारण कट लग रहे हैं। एक दो दिन में बिजली आपूर्ति प्राॅपर तरीके से बहाल कर दी जाएगी।
-विकास यादव, एसडीओ भूपानी सब स्टेशन फरीदाबाद