Faridabad/Alive News : गांव ईशरहेड़ी से हाईवे नबंर 7 तक सडक़ की खस्ता हालत के चलते पिछले कई वर्षो से बुरा हाल हो रहा है । प्रशासन व पीडब्ल्यूडी विभाग कुभकर्णी नींद सोया हुआ था सडक़ पर आने जाने वाले राहगिरों, वाहन चालकों व किसानों के गले की फांस बना हुआ है। काबिलेगौर है कि जब आज सडक़ बनने का कार्य शुरू हुआ तो सडक़ बनाने के नाम पर महज खानापूर्ति की जा रही है। ग्रामीण रामस्वरूप, बलबीर सिंह, श्रवण कुमार, संजू, राजबीर, रामकरण, प्रवीन कुमार ने सडक़ बनाने के नाम पर खानापूर्ति करते हुए अधिकारियों व प्रशासन के खिलाफ रोष प्रकट किया। ग्रामीणों कहा कि सडक़ बनाने के नाम पर महज खानपूर्ति की जा रही है।
ग्रामीणों का कहना है कि ईशरहेड़ी से हाईवे नंबर 7 तक रोड़ की हालत दयनीय बनी हुई थी जो कि काफी समय के बाद आज सडक़ पर निर्माण कार्य लगा जोकि एक लिपा पोती की जा रही है। ग्रामीणों ने सडक़ के ठेकदार व प्रशासनिक अधिकारियों पर घपला करने का आरोप लगया है। ग्रामीणों का कहना था कि लाडवा हल्का विधायक पवन सैनी जब गांव में आए थे तो उनका कहना था कि आप के गांव की सडक़ को पूरा मजबूत बनाया जाए जो कि दस साल तक नहीं टूटेगी। ग्रामीणों का कहना है जो सडक़ आज अधिकारी बना रहे है वो तो दस दिन तक नही चल पाएगी। ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचे जे. ई. को चेतावानी दी अगर सडक़ के निर्माण कार्य को जल्द सही नहीं किया गया तो वे सडक़ का निर्माण कार्य रूकवा देंगे।
क्या कहते है पीडब्ल्यूडी विभाग के जे. ई.?
जब इस बारे में मौके पर पहुंचे पीडब्ल्यूडी विभाग के जे. ई सुरेश कुमार का कहना था कि जहां पर सडक़ रात के समय में बनाई गई थी वहा मशीन खराब होने के कारण गटका उपर दिखाई दे रहा है और उसे दोबारा ठीक करवा दिया जाएगा। सडक़ में कोई भी किसी प्रकार की कमी नही रहने दी जाएगी।
क्या कहते है पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ?
जब इस मामले के बारे में पीडब्ल्यूडी विभाग के एसडीओ आशीष सहरावत से बात की गई तो उनका कहना था कि यह मशीन खराब होने के कारण हुआ है और सडक़ के ऊपर 30 एमएम बजरी डाली जाएगी और गांव की सडक़ को एवन बनाकर दिया जाएगा। मै मौके पर जाकर जांच करूंगा और जो कमी होगी उसे दूर करवा दिया जाएगा।