November 24, 2024

स्टाफ की कमी से जूझ रहे ग्रामीण, पशुओं के इलाज के लिए भटकने को मजबूर

Faridabad/Alive News : हरियाणा के फरीदाबाद जिले के गांव तिगांव में लंपी वायरस लगातार पैर पसार रहा है। जिसको लेकर गांव तिगांव के ग्रामीणों ने पशु चिकित्सालय पर रोष प्रदर्शन किया। गांव में इस बीमारी से कई गाय पीड़ित हैं। लेकिन ग्रामीणों का कहना है कि इन गायों की मौत इलाज के अभाव में हो रही है। तिगांव के पशु चिकित्सालय में स्टाफो की भारी कमी होने के कारण पशुओं को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है। जिससे ग्रामीणों में भारी रोष है।

ग्रामीण राकेश, सुभाष ने बताया कि गलियों में ऐसी गायों को पकड़ने के लिए स्वीपर तक नहीं हैं। उनके पास एंबुलेंस और ऐसी कोई गाड़ी तक उपलब्ध नहीं है, जिसके जरिए गायों को अस्पताल तक पहुंचाया जा सकें और उनका इलाज करवाया जा सकें। अस्पताल में कुल चार लोग ही मौजूद है। इसके अलावा ग्रामीणों ने बताया कि गांव के पशु अस्पताल की हालत भी काफी खस्ताहाल है। वह कई बार अफसरों को यहां के हालातों के बारे शिकायत कर चुके है। बावजूद इसके अब तक कोई कार्यवाही नही हुई है और उनके पशु बीमारी से मर रहे है।

जिसके बाद अस्पताल के डॉक्टर सतेंदर कुमार ने लोगों को आश्वासन दिया कि जल्द ही अस्पताल में स्टाफो की कमी को पूरा किया जायेगा और ग्रामीणों को राहत दी जाएगी।