Palwal/Alive News : मुख्य संसदीय सचिव सीमा त्रिखा ने जिला के पेलक, खेड़ला, रतिपुर, फिरोजपुर राजपूत, औरंगाबाद, सेवली तथा बंचारी गांवों का दौरा करके ग्राम सचिवालयों व खेल परिसरों का जायजा लिया तथा उनके सौन्दर्यकरण व सुधारीकरण हेतु संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्य संसदीय सचिव ने गांव पेलक के ग्राम सचिवालय का जायजा लिया। उन्होंने गांव पेलक में जिला पार्षद बिन्दू ढकोलिया से भी विकास कार्यों बारे जानकारी प्राप्त की। उन्होंने गांव रतिपुर के ग्राम सचिवालय का निरीक्षण किया तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके पश्चात उन्होंने गांव फिरोजपुर राजपूत के ग्राम सचिवालय का दौरा किया तथा सचिवालय परिसर में पेड़ पौधे लगाने व उचित रखरखाव करने के निर्देश दिए।
गांव औरंगाबाद के ग्राम सचिवालय, गांव सेवली के ग्राम सचिवालय का भी जायजा लिया। पेलक गांव के सरपंच भगवत शर्मा, फिरोजपुर राजपूत गांव के सरपंच उदय सिंह, औरंगाबाद गांव के सरपंच हरदीप सिंह तथा सेवली गांव के सरपंच ने मुख्य संसदीय सचिव का स्वागत किया तथा समस्याओं से भी अवगत करवाया। मुख्य संसदीय सचिव ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना तथा उनके समाधान का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि हर घर में बिजली का मीटर लगे तथा बिजली का बिल निर्विघ्र भरा जाए।
जिस गांव में शत प्रतिशत बिजली का बिल भरा जाएगा, उस गांव में उन्होंने 24 घंटे बिजली की सप्लाई देने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल का उद्देश्य है कि गांवों का तेजी से विकास हो। ग्राम सचिवालय अच्छे से कार्य करें व खेल परिसरों में भी समूचित सुविधाएं उपलब्ध हों। इस अवसर पर निगरानी समिति के चेयरमैन मुकेश सिंगला, भाजपा जिलाध्यक्ष जवाहर सिंह सौरोत, जिला परिषद उपप्रधान संतराम, कर्नल राजेन्द्र रावत, जय सिंह चौहान, भाजपा नेत्री नरेश शर्मा, मूर्ति शर्मा, भाजपा जिला महामंत्री अधिवक्तता अविनाश शर्मा, प्रदीप छाबड़ी, लव कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी दीपक यादव, खण्ड विकास एवं पंचायत अधिकारी पूजा शर्मा मौजूद थे।