December 23, 2024

विजय सिंह प्रेसिडेंट और धर्म चौधरी बने जिला परिषद के वाइस प्रेसिडेंट

Faridabad/Alive News: जिला परिषद की सीईओ सुमन भान्कर ने बताया कि शनिवार को जिला परिषद के प्रेजिडेंट विजय सिंह और वाइस प्रेसिडेंट धर्म चौधरी को सर्वसम्मति से चुना गया है।

विधायक राजेश नागर ने जिला परिषद फरीदाबाद के नवनिर्वाचित प्रेजिडेंट विजय सिंह और वाइस प्रेसिडेंट धर्म चौधरी को डीसी कार्यालय में मुलाकात कर हार्दिक बधाई दी।

विधायक राजेश नागर ने नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों को जीत की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि अपने कार्यकाल की सफलता सुनिश्चित करने के लिए जनकल्याण को हर समय सर्वोपरि रखें। उन्होंने कहा कि जिम्मेदारी मिलने के बाद जनप्रतिनिधि जनसेवा को समर्पित होकर कार्य करें।

विधायक राजेश नागर ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का और प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल का उदाहरण देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रदेश में पिछले 8 सालों में दिन-रात काम कर के देश का मान-सम्मान देश-विदेश में बढ़ाया है।