December 28, 2024

मानव रचना के एनुअल फैस्ट रेसुररिक्शन 2के17 का जोरदार आगाज

Faridabad/Alive News : मानव रचना के एनुअल फैस्ट रेसुररिक्शन 2के17 का जोरदार आगाज गुरुवार को हुआ। 12 अक्टूबर से शुरू हुए रेसुररिक्शन 2के17 14 अक्टूबर तक चलेगा। आखिरी दिन स्टार नाइट में जाने-माने बॉलीवुड अभिनेता फरहान अख्तर शिरकत करेंगे। रेसुररिक्शन 2के17 की शुरुआत मानव रचना म्यूजिक सोसायटी के द्वारा सरस्वती वंदना गाकर की गई।

इस मौके पर इंदिरा गांधी इंस्टीट्यूट ऑफ परर्फोमिंग आट्र्स के स्टूडेंट्स के द्वारा तांडव प्रस्तुत किया गया। वहीं मानव रचना डांस सोसायटी के स्टूडेंट्स म्रिदक्ष के द्वारा भांगड़ा की बेहतरीन प्रस्तुति इस साल की थीम डिजिटल रैली पर प्रस्तुत किया गया। मानव रचना शैक्षणिक संस्थान के वाइस प्रेसिडेंट डॉ. अमित भल्ला ने फैस्ट को ओपन घोषित किया और उसी के बाद अलग-अलग गतिविधियों का शुभारंभ किया गया।

रेसुररिक्शन 2के17 के तहत फैशन शो, वेस्टर्न ग्रुप डांस, वेस्टर्न सोलो डांस, डीजे वार्स, स्ट्री प्ले, बैटल ऑफ बैंड, गल्ली क्रिकेट, स्ट्रीट सॉकर, शेर-ओ-शायरी, डूडलिंग, मोनो एक्टिंग, फोक डांस, ग्रैफटी आदि गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। 13 अक्टूबर को ईडीएम नाइट में एन्चैंटिड वैली कार्निवल धूम मचाने वाला है, वहीं 14 अक्टूबर को स्टार नाइट में बालीवुड के जाने माने अभिनेता फरहान अख्तर अपने बैंड के साथ स्टूडेंट्स को मंत्रमुग्ध करेंगे।