January 16, 2025

रिश्वत लेने के जुर्म में विजिलेंस टीम ने उप-निरीक्षक को रंगे हाथो पकड़ा

Faridabad/Alive News : विजिलेंस गुरुग्राम ने आज सूरजकुंड थाने में तैनात एक उप-निरीक्षक सुरेश को 50,000 रूपए रिश्वत लेते रूपए रंगे हाथों गिरफ्तार किया हैं। विजिलेंस की मानें तो मारपीट के मामले में दो महिलाओं के नाम हटाने के एवज में रिश्वत ली हैं। बतातें हैं कि विजिलेंस की टीम अपने साथ उप -निरीक्षक सुरेश को गुरुग्राम कार्यलय में ले गई हैं।

निरीक्षक सत्य प्रकाश का कहना हैं कि मुकदमा नंबर -588, वर्ष -2016 हैं जिसमें भारतीय दंड सहिंता की धारा 147, 148, 149, 452, 323, 506 सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज हैं। उनका कहना हैं कि शिकायतकर्ता शिव रतन निवासी मंझावली ने विजिलेंस से शिकायत की थी उपरोक्त मुकदमें में से दो महिलाओं के नाम हटाने के एवज में उससे सूरजकुंड थाने में तैनात उप-निरीक्षक सुरेश कुमार ने उससे 50,000 रूपए बतौर रिश्वत की मांग रहा हैं जोकि पैसा देने का समय सीमा तय हैं जोकि उसके साथ गलत हो रहा हैं।

उसी के शिकायत पर आज उन्होनें सूरजकुंड थाने से उप-निरीक्षक सुरेश कुमार को जैसे ही रिश्वत के 50000 रूपए उसके हाथों दिए उन्होनें उसे पकड़ लिया। उधर, सूरजकुंड थाने के एसएचओ पंकज कुमार का कहना हैं कि मुकदमा नंबर -588 जोकि वर्ष 2016 का हैं में तकऱीबन 20 से 25 लोगों के नाम दर्ज हैं जोकि लड़ाई-झगडे का मामला हैं। इसके आगे का क्या मामला हैं अभी उन्हें बिल्कुल नहीं मालूम।