December 26, 2024

विजिलेंस की टीम ने खेड़ी सब इंस्पेक्टर को रिश्वत लेते किया गिरफ्तार

Faridabad/Alive News शुक्रवार को विजिलेंस की टीम ने खेड़ी सब इंस्पेक्टर राजेंद्र को पांच हजार रूपये की रिश्वत लेते गिरफ्तार किया है। आरोपी खेडी पुल थाने में तैनात था। शिकायतकर्ता के खिलाफ मिली एक शिकायत में राजीनामा कराने की एवज में आरोपी रुपये मांग रहा था।

जवाहर कॉलोनी निवासी संजीव ने टीम को शिकायत दी कि उसका एक जानकार से बीस हजार रुपये के लेनदेन पर विवाद था। दूसरे पक्ष ने इसकी शिकायत खेडी पुल थाने में दे दी। मामले की जांच एसआई राजेंद्र कर रहा था। संजीव रुपये देने को तैयार था। इस पर राजेंद्र ने कहा राजीनामा कराने के लिए वह पांच हजार रुपये अलग से लेगा। शिकायत पर विजिलेंस इंस्पेक्टर श्योरण लाल की अगुआई में टीम तैयार की गई। बिजली विभाग के कार्यकारी अभियंता विनय अत्री को ड्यूटी मजिस्टेट बनाया गया। टीम ने नोटों पर पाउडर लगाकर संजीव को दे दिए। आरोपी राजेंद्र ने जैसे ही नोट का बंडल हाथ में लिया टीम ने उसे दबोच लिया।