January 15, 2025

विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल में धूमधाम से मनाया गया लोहड़ी पर्व

Faridabad/Alive News : विद्यासागर इंटरनेशनल स्कूल तिगांव में लोहड़ी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों के लिए साथ उनके अभिभावकों के लिए भी अनेक एक्टिविटी करवाई गईं। कार्यक्रम का शुभारंभ स्कूल के चेयरमैन धर्मपाल यादव ने किया। इस अवसर पर त्योहारों का महत्त्व बताते हुए यादव ने कहा कि मानव जीवन अनेक विविधताओं से भरा हुआ है।

इस अवसर पर स्कूल के डॉयरेक्टर दीपक यादव ने बच्चों को त्योहारों का महत्त्व बताते हुए कहा कि हमारे त्योहार हमारी भारतीय सांस्कृतिक परंपरा व भारतीय सभ्यता के प्रतीक हैं। ये त्योहार हमारी संस्कृति की धरोहर हैं। इन पर्वों व त्योहारों के माध्यम से हमारी संस्कृति की वास्तविक पहचान होती है। इस प्रकार हम देखते हैं कि त्योहारों का हमारे जीवन में विशेष महत्व है। लोहड़ी और मकरसंक्रांति के उत्सव पर स्कूल के अकेडमिक डॉयरेक्टर सीएल गोयल एवं स्कूल की प्रिंसिपल शिवानी श्रीवास्तव ने भी बच्चों के साथ पर्व का आनन्द लिया और उन्हें आपसी भाईचारे और सौहार्द का पाठ पढ़ाया। इस अवसर पर शम्मी यादव, योगेन्द्र चौहान, सभी अध्यापकगण एवं बच्चों के साथ उनके अभिभावक भी उपस्थित रहे।

19

इसी प्रकार स्कूल सेक्टर-2 में भी लोहड़ी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विभिन्न प्रकार के रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बच्चों के लिए साथ उनके अभिभावकों के लिए भी अनेक एक्टिविटी करवाई गई। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि अनीता शर्मा, बीईओ, बल्लभगढ़ ने किया। बच्चों को संबोधित करते हुए शर्मा ने कहा कि फेस्टिवल्स हमारी पारिवारिक, सामाजिक व राष्ट्रीय एकता को प्रगाढ़ बनाने में महत्वपूर्ण योगदान देते हैं। त्योहारों को मिल-जुलकर मनाना चाहिए। लोहड़ी और मकरसंक्रांति के उत्सव पर स्कूल की हेडमिस्टरेस ज्योति चौधरी ने बच्चों को आपसी भाईचारे और सौहार्द का पाठ पढ़ाया और लोहड़ी जलाकर और मूंगफली बांटकर कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का सभी ने पूरा आनन्द लिया।