January 11, 2025

नवोदय विद्या निकेतन स्कूल का 10वीं का परिणाम रहा शत-प्रतिशत

Faridabad/Alive News : नवोदय विद्या निकेतन सी.सै.स्कूल गाजीपूर रोड़, डबुआ कालोनी का दसवीं कक्षा का परिणाम शत प्रतिशत रहा। यह जानकारी देते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य आर.के.शर्मा ने बताया कि स्कूल के 10वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने मैरिट सूची में 24 विद्यार्थियों ने 10 सीजीपीए हासिल कर सफलता प्राप्त की।

12 विद्यार्थियों ने 9.8 सीजीपीए प्राप्त किए। 19 विद्यार्थियों ने 9.6 सीजीपीए प्राप्त किए। 11 विद्यार्थियों ने 9.4 सीजीपीए प्राप्त किए, 8 विद्यार्थियों ने 9.0 सीजीपीए प्राप्त किए। स्कूल की लड़कियों का परीक्षा परिणाम बेहतर रहा।

स्कूल के प्रधानाचार्य आर.के.शर्मा ने इस सफलता का श्रेय अपने विद्यालय के अध्यापकों एवं अभिभावकों को दिया एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और भविष्य में ऊंचा गौरव प्राप्त करने का आर्शीवाद दिया।