December 25, 2024

अवैध कट्टे और जिंदा कारतूस सहित शातिर आरोपी गिरफ्तार

Faridabad/Alive News: सूत्रों से प्राप्त सूचना के आधार पर क्राइम ब्रांच सेक्टर 65 की टीम ने आरोपी रजत उर्फ शालू को अवैध कट्टे और 5 जिंदा कारतूस सहित आईएमटी बल्लभगढ़ से गिरफ्तार किया है। आरोपी रजत एनआईटी फरीदाबाद का रहने वाला है।

पूछताछ के दौरान सामने आया कि आरोपी ने 4 अक्टूबर को पलवल में लग्न समारोह में संजय नाम के व्यक्ति को जान से मारने की कोशिश से गोली चलाई थी। जिसमें पीड़ित को अस्पताल में भर्ती करवाया गया और उसकी जान बच गई।

आरोपी गोली मारकर मौके से फरार हो गया और गिरफ्तारी से बचने के लिए फरीदाबाद आकर किराए पर रहने लगा। आरोपी के खिलाफ सिटी थाना पलवल में हत्या की कोशिश, स्नैचिंग और अवैध हथियार की धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है।

आरोपी रजत उर्फ शालू को 24 जनवरी को आईएमटी से देसी कट्टा 32 बोर और 5 जिंदा रोंद सहित गिरफ्तार किया था। आरोपी के खिलाफ थाना सदर बल्लभगढ़ में अवैध हथियार रखने की धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की सूचना संबंधित थाना में भेज दी गई है। आरोपी को आज पेश अदालत कर नीमका जेल भेज दिया गया है।