December 27, 2024

इस साल उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ करेंगे अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले का उद्घाटन

Faridabad/Alive News: 37 साल बाद एक बार फिर अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प सूरजकुंड मेले का उद्घाटन करने भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ पहुंचेंगे। मेले की मेजबानी सीएम मनोहर लाल खट्टर करेंगे। वहीं, मेले के उद्घाटन अवसर पर शंघाई देशों के राजदूत और पूर्वोत्तर राज्यों के मुख्यमंत्री और राज्यपाल भी पहुंचेंगे।

बता दें, कि सन 2010 में भारत के उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी ने अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प सूरजकुंड मेले का उद्घाटन किया था। इसके 37 साल बीतने के बाद अब उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प मेले का उद्घाटन करेंगे। इस बार अंतरराष्ट्रीय हस्तशिल्प सूरजकुंड मेला भव्य होगा क्योंकि इसमें जी-20 देश के राजदूत भारत की संस्कृति से रूबरू होंगे और इस दौरान मेले में दो दिवसीय सम्मेलन भी होगा जो शनिवार तक जारी रहेगा।

हरियाणा पर्यटन निगम और मेला प्राधिकरण ने सूरजकुंड मेले 2023 का पोस्टर जारी कर दिया है। मेले में अब तक 40 देश शिरकत कर चुके हैं। पोस्टर पर इन देशों की लोक संस्कृति की झलक दिखाई गई हैं। इसके अलावा पोस्टर पर 35 सालों में थीम स्टेट बने देशों के लोक संस्कृति की झलक भी दिखाई गई है।

पूर्वोत्तर के 8 राज्य असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, सिक्किम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम और त्रिपुरा को मेले का थीम स्टेट बनाया गया है। इस बार 50 से अधिक शंघाई देशों के प्रतिनिधि मेले में शिरकत करेंगे। इन देशों में चीन, उज्बेकिस्तान, कजाकिस्तान, पाकिस्तान, यूएई, कंबोडिया, टर्की, कार्गिस्तान, ताजाकिस्तान, अफगानिस्तान, बेलारूस, इरान, मंगोलिया, श्रीलंका, नेपाल, सऊदी अरब, कतर, इजिप्ट, कुवैत, म्यानमार, मालदीप और बहरीन आदि शामिल हैं।