January 23, 2025

जिले में Triumph Hyundai की वर्ना का नया मॉडल हुआ लॉन्च

Faridabad/Alive News: जिले में Triumph Hyundai का नया मॉडल वर्ना कार की लॉन्चिंग हुई है। वर्ना का यह मॉडल कई नए फीचर्स से लैस है विशेषकर यात्री सुरक्षा सिस्टम ( सेंसर ) , टर्बो तकनीक और कई अन्य उच्च फीचर्स इस नए मॉडल में देखने को मिल रहे हैं।

कार लॉन्चिंग के अवसर पर भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं हरियाणा के कैबिनेट मंत्री मूलचंद शर्मा के बड़े भाई टिपर चंद ने कार की लॉन्चिंग पर केक काटा और शोरुम के मालिक, उच्च प्रबंधन, स्टाफ को बधाईयां दी।

संबोधित करते हुए बताया कि triumpf Hyundai बेस्ट सर्विसेज के लिए जाना जाता है और उन्हें उम्मीद है कि शोरुम सफलता की ऊंचाइयां छूता रहेगा और शहर को अपनी सर्विसेज देता रहेगा।

इस अवसर पर ट्रिंफ हुंडई के एमडी अभिषेक गुप्ता, महाप्रबंधक सेल्स रमन झा , सेल्स मैनेजर आनंद कोठारी, सी आर एम चंचल गांधी और सभी स्टाफ सदस्यगण उपस्थित रहे ।