New Delhi/Alive News : दिल्ली-मेरठ एक्सप्रेसवे पर चलने वाले वाहन चालकों को आज से टोल शुल्क चुकाना होगा। शनिवार की सुबह आठ बजे से ही एक्सप्रेसवे पर टोल प्लाजा शुरू कर दिए जाएंगे। निर्धारित दरों के आधार पर जितनी दूरी वाहन चालक इस एक्सप्रेसवे पर तय करेंगे, उतना ही टोल चुकाना पड़ेगा। टोल वसूलने वाली कंपनी ने तैयारी कर ली है।
मिली जानकारी के अनुसार सराय काले खां से लेकर मेरठ स्थित काशी टोल प्लाजा तक की दरें एनएचएआई (नेशनल हाईवे अथॉरिटी ऑफ इंडिया) पहले ही तय कर चुका है। बीते सप्ताह इसके लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया था। एनएचएआई ने 21 दिसंबर से टोल शुल्क लागू करने का निर्णय लिया था, लेकिन बाद में तारीख में परिवर्तन कर दिया गया था। अब 25 दिसंबर से टोल शुल्क लागू होगा।